
यदि आपको अपने जमा हुए पैसे को निवेश करने के बाद एक तय टाइमपीरियड में गारंटी के साथ रिटर्न पाने की इच्छा हों तो आपको इस न्यूज पर गौर करना चाहिए। वैसे इस समय भी देश के अधिकतर खाताधारक अपने पैसे को सुरक्षा के साथ निवेश करने के मामले में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर विश्वास करते है।
FD से पैसे निवेश पर एक तय टाइमपीरियड में गारंटी के साथ रिटर्न मिलना पक्का रहता है। इस समय भारत के काफी बैंको की तरफ से FD पर कस्टमर्स को मैक्सिमम 7.75% तक का ब्याज मिल रहा है। तो आज आपको हम इस तरीके के 3 बैंको की जानकारी देंगे।
Money View Personal Loan: मनी व्यू ₹5 लाख तक का पर्सनल लोन तुरंत, सभी जानकारी यहाँ जाने
DCB बैंक
जो लोग भी 1 वर्ष के समय के लिए अपने पैसे को FD में निवेश करने की सोच रहे हो तो उनके लिए DCB बैंक एकदम सही रहेगा। यह बैंक अपने आम कस्टमर को 1 वर्ष की FD करने पर 7.25% का ब्याज दे रहा है। किंतु वरिष्ठ नागरिकों को इसी FD स्कीम पर बैंक से 7.75% का ब्याज मिलता है।
तमिलनाड़ मर्केंटाइल बैंक
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक की तरफ से कस्टमर्स को FD पर अच्छा ऑप्शन दिया जा रहा है। यह बैंक अपने आम कस्टमर को 1 वर्ष की FD के मामले में 7.25% का ब्याज दे रहा है। वही वरिष्ठ नागरिकों को बैंक की तरफ से इसी FD पर 7.75% का ब्याज दिया जा रहा है।
सस्ता लोन चाहिए तो कितना होना चाहिए CIBIL Score? अच्छा क्रेडिट स्कोर तो मिलेगा बढ़िया लोन
केनरा बैंक
केनरा बैंक भी अपनी FD के मामले में कस्टमर्स को पैसे निवेश करने पर बढ़िया रिटर्न देने में लगा है। बैंक की तरफ से अपने आम कस्टमर्स को 1 वर्ष की FD प्रा 7% का ब्याज मिलेगा। वही वरिष्ठ नागरिकों की बात करे तो बैंक इसी FD के लिए 7.70% तक का ब्याज देने में लगा है।